फलदार वृक्षों को काटने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश, संबंधित पटवारी को किया निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 94 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे गंभीर मामला बैतूल के कोसमी निवासी बुजुर्ग महिला सया बाई खातरकर का आया, जिन्होंने निजी कृषि भूमि पर लगे फलदार वृक्षों को अनावेदक गणों द्वारा काटे जाने की शिकायत की। आवेदिका ने बताया कि सोना घाटी में स्थित उनके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर गेहूं, चना,गन्ना की फसल बोई गई है। अनावेदक गण शासन की बिना अनुमति के एवं कब्जेदार, भूमि स्वामी की बिना अनुमति व सहमति के कृषि भूमि में लगे फलदार वृक्षों को काट रहे है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसडीएम श्री राजीव कहार को मौका स्थल का निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अतिक्रमण, नामांतरण, बंटवारे, भूमि-विवाद के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।