भद्रकाली स्व समूह की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया
ब्यूरो रिपोर्ट
भद्रकाली स्व समूह की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया।भद्रकाली स्व.सहायता समूह की अध्यक्ष माधुरी चौहान ने बताया कि मकर संक्रांति से दिन तिल-तिल बढ़ने लगता है।महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह परंपरा चैत्र मास के पूरे महीने तक चलती है शिवरात्रि पर्व से चैत्र मास तक चलने वाली परंपरागत हल्दी कुमकुम रस्म का आयोजन किया। भद्रकाली स्व.सहायता समूह संत रविदास कॉलोनी पाथाखेड़ा वार्ड नंबर 23 शिव मंदिर मे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने भजन एवं कीर्तन करने के पश्चात हल्दी कुमकुम लगाकर सुख सौभाग्यशाली जीवन की मंगल कामना करते हुए एक दूसरे को सुहाग की सामग्रीया बाटी।
भद्रकाली स्वास्थ्य समूह की अध्यक्ष माधुरी चौहान ने बताया कि घंटे तक 40 कार्यक्रम महिलाओं को रूढ़िवादी विचारधारा से दूर रहने और परिवार की शिक्षा व रोजगार का संदेश दिया जाना महिलाओं के विभिन्न उद्यम योजना की जानकारी देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया।
समूह की सचिव बुलबुल चौहान ने बताया कि हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के माध्यम से परंपरा निभाने के साथी एक दूसरे को जानने समझने का मौका भी मिलता है।
उर्मिला बर्डे मैं बताया कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता बनती है।