scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

रेलवे स्टेशन के TC ऑफिस में घुस के ASI ने शराब के नशे में की पेशाब – TC (टिकिट कलेक्टर) ने बनाया वीडियो हुआ वायरल

Scn News India

पिंटू तोमर 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के TC ऑफिस में शराब के नशे में धुत एक  पुलिस ASI ने पीने के पानी के पास रखी वेस्टेज वाटर बकेट में ही पेशाब कर दी। जिसे देख आफिस में हर कोई चौक गया। कुछ लोगो ने उन्हें रोकने के लिए आवाज भी लगाईं किन्तु जनाब इतने नशे में थे की खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा था।  शराब के नशे में ऑफिस में ही बाथरूम की, इसी दौरान रेलवे के TC (टिकिट कलेक्टर) ने वीडियो बना लिया जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 

एससीएन न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं  करता।

GTM Kit Event Inspector: