उड़न दस्तों ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 12वीं की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिले में हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के पहले दिन हिंदी विषय का प्रश्न पत्र आयोजित हुआ। परीक्षा में 14 हजार 869 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 415 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 14 हजार 454 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्रों पर जिला स्तर पर गठित उड़ान दस्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक भी नकल प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी 2025 को हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा 10वीं की परीक्षा आरंभ होगी।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन के निर्देशन में परीक्षा हेतु सभी तैयारियां पूर्ण की गई हैं। अनुचित साधनों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने हेतु विकासखंड, तहसील, अनुभाग एवं जिला स्तर पर विभिन्न उड़न दस्तों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय उड़न दस्तों द्वारा कक्षा 12वीं के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में परीक्षा केंद्र भड़ूस, खेड़ी सावलीगढ़, उत्कृष्ट भीमपुर, बिसनूर, आठनेर, एनखेड़ा, साईं खेड़ा, बरखेड़, पारडसिंगा, दुनावा एवं चिखलीकला केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार विकासखंड, तहसील, अनुभाग स्तरीय उड़न दस्तों द्वारा भी सघनता पूर्वक केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुचित साधन अपनाये जाने संबंधी कोई प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ।