अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण-

ब्यूरो रिपोर्ट
“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर आज प्रात: पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन नेहरू नगर भोपाल में नोबल हॉस्पिटल भोपाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक पुलिस महिला कर्मचारी एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उक्त अवसर पर डीसीपी हेडक्वॉर्टर श्रीमती श्रृद्धा तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक होना बहुत आवश्यक है। इस दौरान एडिशनल डीसीपी श्रीमती नीतू ठाकुर , पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, नोबल हॉस्पिटल से प्रबंधक दिग्विजय सिंह, डॉक्टर निकिता जैन, डॉक्टर श्वेता, नर्सिंग में मनीषा, लक्षना, निशा, कंचन, उर्वशी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
हेल्थ चेकअप कैम्प में नेत्र परिक्षण, डेंटल, डेंगू, मलेरिया, ब्लड, सुगर, मनोरोग, लिपिड प्रोफाइल तथा जनरल चेकअप किया गया l

कैम्प में आरक्षक से लेकर डीसीपी स्तर तक के लगभग 150 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों तथा परिवारजनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायाl
उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस हमेशा ही पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रही है एवं समय-समय पर पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य एवं विकास हेतु विभिन्न कैंप, सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

इसी क्रम में आज पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर द्वारा कैम्प का भ्रमण कर अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया एवं पुलिसकर्मी व मेडिकल टीम से चर्चा की एवं मार्गदर्शन भी दिया तथा नोबल हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया l