scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया

Scn News India

भारती भुमरकर 

पाथाखेड़ा में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा  होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उमंग महिला मंडल संगठन की सभी महिलाओं ने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया । सभी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग तिलक लगाकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में कविता पाटिल, किरण पवार, माया पवार ,अमरकली कश्यप, वंदना वामनकर, बुलबुल चौहान, माधुरी चौहान, मनीषा जौंजारे, निर्मला नीरपुरे, चंदा उमा, नन्ही पवार, सरिता गंगारे, बरखा पाटिल, ममता कश्यप ,मोना चांदनी मेसराम, कुसुम विश्वकर्मा, बबली विश्वकर्मा, मां खेड़ापति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष उर्मिला बर्डे सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।