पीआईसी की बैठक में नगर पालिका के वार्षिक बजट 2025-26 की परिषद हेतु की अनुशंसा
भारती भुमरकर
पीआईसी की बैठक में नगर पालिका के वार्षिक बजट 2025-26 की परिषद हेतु की अनुशंसा, पेवर ब्लाक, नाली, सड़क समेत अन्य निर्माण कार्यों की दरें स्वीकृत
पीआईसी से अनुशंसित बजट को प्रस्तुत किया जाएगा परिषद के सम्मेलन में, निर्माण कार्यों को तेजी से करने के निर्देश, बंदरों को पकड़ने का अभियान तेजी से करने के दिए निर्देश।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 21 मार्च को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष के कक्ष में दोपहर 1 बजे से किया गया। इसमें विभिन्न 88 बिंदुओं पर चर्चा की गई। पीआईसी सदस्यों ने सभी प्रस्ताओं पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी दी। मुख्यतः नगर पालिका के वार्षिक बजट 2025-26 का पीआईसी ने परिषद हेतु अनुशंसा की। इसे अब स्वीकृति के लिए परिषद के सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में निर्माण, कार्यों की दरों को स्वीकृत किया गया।
नगर पालिका में अध्यक्ष कक्ष में अध्यक्ष किशोर बरदे, पीआईसी सदस्य दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भावना बंडू माकोड़े, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर ने वार्षिक बजट 2025-26 प्रस्तुत किया। इसे पीआईसी ने परिषद हेतु अनुशंसित किया। बैठक में सभी शाखा प्रभारी, उपयंत्री उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष एवं पीआईसी सदस्यों ने बंदरों के पकड़ने के अभियान को तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में शासन के रेबिज मुक्त अभियान के तहत आवारा श्वानों के जनसंख्या प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
पीआईसी की बैठक में इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा:
वार्ड 2, 3, 4, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 27, 28, 30, 35, 31, 32 में पेवर ब्लाक फिक्सिंग, वार्ड 3, 5, 8, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 25, 26, 36 में आर.सी.सी. नाली निर्माण, वार्ड 1, 5, 6, 15, 19, 29, 36 में सी.सी. रोड रिन्यूवल कोट, वार्ड 07 में एक्यूप्रेशर पार्क की बाउण्ड्रीवाल निर्माण, वार्ड 24 में व्हालीवाल ग्राउण्ड में सांस्कृतिक मंच कमरा सहित एवं शौचालय निर्माण, वार्ड 09 में मंगल भवन के पीछे निर्मित भंडारा कक्ष टीन शेड का मरम्मत कार्य, वार्ड 19 में पर प्रीकास्ट स्लेब निर्माण, वार्ड 24 में पशु चिकित्सालय निर्माण, वार्ड 7 में न्यू वेलफेयर सारनी के समीप सार्वजनीक शौचालय निर्माण, वार्ड 17, 21, 23 में यू शेप नाली निर्माण, वार्ड 33 में बी.टी. रोड रिन्यूवल कोट, वार्ड 29 में छवि निकुंज के चारों ओर बाउंड्रीवाल, वार्ड 34, 35 में आर.सी.सी. नाला निर्माण, पार्कों के संचालन, संधारण कार्य, वार्ड 18 में आर.सी.सी. रिटेर्निंग वाल निर्माण, निर्माण, मरम्मत सामग्रियों की दरें आमंत्रित करना। इसके अलावा निकाय में कार्यरत आउटसोर्स अस्थायी कर्मचारियों, दै.वे. भो. श्रमिकों को, दिनांक 01 अप्रैल 2024 से बढ़ी हुई दरों पर निर्धारित पुनरीक्षित वेतनमान मय एरियर सहित, भुगतान करने पर भी निर्णय हुआ।
राशि जमा नहीं करने वालों के पीएम आवास आवंटन होंगे निरस्त :
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों के आवंटन निरस्त किए जाएंगे। ऐसे हितग्राही जिन्होंने पंजीयन हेतु 20 हजार या कम राशि जमा की है। अस्थाई आवंटन के पश्चात भी वे देय अंशदान राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनके आवंटन निरस्त कर नवीन हितग्राहियों को आवास आवंटन किए जाएंगे।