सारणी पुलिस ने फर्जी सिम से शादी तुड़वाने वाले 03 को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी पुलिस ने फर्जी सिम से शादी तुड़वाने वाले 03 को गिरफ्तार किया है। दिनांक 12.03.2025 को फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता परसू यादव (उम्र 44 वर्ष), निवासी ग्राम जाजबोडी ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी की शादी ग्राम हिवरखेड़ी में तय हुई थी। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फोन कर शादी तुड़वाने का दबाव बनाया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना सारणी में *अपराध क्रमांक 156/25 धारा 296, 351(3), 351(4) भारतीय न्याय संहिता* (बीएनएस) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया* ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस ने जांच शुरू की।
साइबर सेल की मदद से अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर लोकेशन ट्रेस की गई। इसके आधार पर थाना सारणी पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विवेचना के दौरान धारा 309(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 3(1)(द)(ध), 3(2)(व्ही) अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. *अजय यादव पिता प्रेमलाल यादव* (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम जमदेहीकलां, थाना बोरदेही
2. *अविनाश यादव पिता बालकराम यादव* (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम डोडवानी, थाना आमला
3. *प्रवीण सोलंकी पिता लक्ष्मण सोलंकी* (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम सावंगी, थाना मुलताई
*प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी:*
थाना प्रभारी सारणी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उ.नि. आशीष कुमरे, उ.नि. सुनील गौर, प्रधान आरक्षक: एकानंद, विवेक यादव, आरक्षक: संतोष, राहुल
*बैतूल वासियों से अपील:*
सभी नागरिकों से अपील है कि अपने नाम की सिम कार्ड स्वयं ही उपयोग करें और इसे किसी अन्य व्यक्ति को न दें। फर्जी सिम का उपयोग करना कानूनन अपराध है, जिससे गंभीर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।