सारणी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का खुलासा करते हुए , आरोपी से चोरी की बाइक बरामद कर एवं पूर्व अपराधों में 03 वारंट तामील कराये है।
बता दे की दिनांक 03/03/2025 को थाना सारणी में फरियादी विजय कुशराम, निवासी घोड़ाडोंगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28/02/2025 को सुखाढाना बस स्टैंड के पास से उसकी मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 138/25 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामान की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।
मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राहुल पिता राजू झा, उम्र 35 वर्ष, निवासी अस्पताल कॉलोनी, पाथाखेड़ा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने दिनांक 28/02/2025 को सुखाढाना बस स्टैंड के पास से एक मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल (क्रमांक MP48MP1773) बरामद की गई।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लूट, डकैती एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं तथा वह तीन प्रकरणों में फरार था। माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटों का विवरण निम्नानुसार है:
1. *स्थाई वारंट* – अपराध क्रमांक 321/19, धारा 363, 365 भादवि।
2. *गिरफ्तारी वारंट* – अपराध क्रमांक 516/22, धारा 380 भादवि।
3. *गिरफ्तारी वारंट -* अपराध क्रमांक 111/21, धारा 25 आर्म्स एक्ट।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।