ऐजेएस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, निकाली बाइक रैली
ब्यूरो रिपोर्ट
- अंबेडकर जन सेवा संगठन ने निकाली बाइक रैली
- ऐजेएस ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आमला निकाली बाईक रैली
- ऐजेएस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित केसरिया हिंदुस्तान
बैतूल। अंबेडकरी जनसेवा संगठन ऐजेएस आमला के द्वारा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली आमला नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गोविंद कॉलोनी, बस स्टैंड मेन मार्केट होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंची। इस दौरान बाबा साहब के नारों से आमला गूंज उठा। रैली के इसके पश्चात ऐजेएस के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि ऐजेएस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से मजबूत संगठन निर्माण व प्रत्येक समाज के शोषित, पीड़ित लोगों की आवाज उठाने व सामाजिक मजबूती एवं जागरूकता के लिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से बाबा साहब के विचारों को सभी वर्ग के बीच पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

—कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्य करने किया प्रेरित—
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री खातरकर ने आवश्यकता पड़ने पर सहयोग की बात कही। इस दौरान ऐजेएस जिला उपाध्यक्ष आशु बर्डे और आमला नगर अध्यक्ष मयूर पाटील एवं अन्य संगठन के सामाजिक नेतृत्वकर्ता ने अपने उद्बोधन के माध्यम से ऐजेएस आमला के कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद करने की बात कही।