जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज आमला में विभागीय योजनाओं की करेंगे समीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज आमला तहसील के डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय हसलपुर में दोपहर 2 बजे विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल 2 और 3 अप्रैल को दो दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल आज 2 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भोपाल से बैतूल के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस बैतूल आगमन होग। इसके बाद यहां से आमला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री श्री पटेल डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय हसलपुर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे और जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात सर्किट हाउस बैतूल आगमन एवं रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे दिन 3 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रभारी मंत्री श्री पटेल प्रातः 9 बजे बैतूल में स्कूल चले हम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक के पश्चात सायं 5 बजे बैतूल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।