जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल आज स्कूल चले हम अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आज गुरुवार को प्रात: 9 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय “स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम” में शामिल होंगे। इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल कलेक्ट्रेट कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री पटेल सायं 5 बजे बैतूल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।