कलेक्टर ने स्कूलों के संचालन के समय में किया परिवर्तन,12 बजे से पहले निर्धारित
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बुधवार को आदेश जारी कर शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन समय दोपहर 12 बजे से पहले निर्धारित किया गया है। यह आदेश नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय, केंद्रीय आदि शैक्षणिक संस्थाओं पर लागू होगा। हालांकि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही संचालित की जाएंगी।