scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी,काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी
  • चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश
बैतूल। नियमितीकरण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन की राह पर है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के मैनेजर योगेंद्र कुमार दवंडे ने जानकारी दी कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत दूसरे दिन मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करते हुए शासन और प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित किया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का यह आंदोलन नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जारी है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से सेवाएं देने के बावजूद उन्हें स्थायीत्व नहीं दिया गया है और उनके साथ लगातार भेदभावपूर्ण व्यवहार हो रहा है।  आंदोलन में डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र टायवाड़े, डॉ. सस्टतीला नरवरे, श्री कमलेश जी, श्री प्रवीण जी सहित समस्त स्टॉफ ने भाग लिया। सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि अब वे अपने अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन पूर्णतः चरणबद्ध और शांतिपूर्ण है। यदि समय रहते शासन स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई, तो 22 अप्रैल से सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।