सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की निर्मम हत्या का खुलासा 3 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की निर्मम हत्या का बैतूल बाजार पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दे की दिनांक 09.04.2025 को मिलानपुर टोल के पास स्थित हवाई पट्टी के पास नहर किनारे कच्चे रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से सना शव दिखाई देने की सूचना बैतूल बाजार पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर उप निरीक्षक उत्तम नंदन मस्तकार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के गले पर धारदार हथियार के घाव के निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री शालिनी परस्ते द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मृतक की पहचान के संबंध में सूर्योदय कंपनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि मृतक लोन की राशि वसूलने का कार्य करता है जिसकी लास्ट लोकेशन लगातार हवाई पट्टी के पास आ रही थी और वह कोई अपडेट नहीं कर रहा था संदेह होने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव घटनास्थल पर प्राप्त हुआ। इस प्रकार मृतक की शिनाख्त रुपेश पिता दशरथ सोनपुरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी शारदा नगर, मुलताई के रूप में हुई, जो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में वसूली का कार्य करता था। बैतूल बाजार पुलिस ने परिजनों व बैंक प्रबंधन को सूचित कर शव की पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैतूल भिजवाया ।
घटनास्थल का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन का कार्य सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे की उपस्थिति में किया गया। मौके की विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए गए।
*अपराध पंजीयन व प्रारंभिक विवेचना:*
मामला हत्या का प्रतीत होने से थाना बैतूल बाजार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।