सारनी मे पत्रकारों ने जताया पहलगाम आतंकी हमले पर तीव्र आक्रोश, गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भारती भुमरकर
सारनी। जम्मू-कश्मीर के शांत, सुरम्य पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में घटित क्रूरतम आतंकी हमले ने समूचे देश के जनमानस को झकझोर दिया है। इस जघन्य कृत्य के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रोश का उबाल देखा जा रहा है और औद्योगिक नगरी सारनी भी इससे अछूती नहीं रही। इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति करते हुए असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन ब्लॉक इकाई सारनी के पत्रकारों ने स्थानीय थाना प्रभारी टीआई जयपाल इनवाती को देश के अमित शाह के नाम एक कड़े शब्दों में सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित पत्रकारों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों तक सम्पूर्ण भारतवर्ष की आत्मा को गहरे आहत किया है। 27 हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या और 17 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की यह घटना न केवल बर्बरता की पराकाष्ठा है, अपितु यह देश की सांप्रदायिक एकता और सामाजिक समरसता को विध्वंसित करने का प्रयास प्रतीत संगठित होती है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि हमलावर आतंकियों द्वारा यात्रियों की धार्मिक पहचान की जाँच कर उन्हें लक्षित किया गया, जो कि सुनियोजित जातिगत व धार्मिक विद्वेष का जीवंत प्रमाण है। ऐसी घटनाएँ मानवता, लोकतंत्र और संविधानिक मूल्यों पर सीधा प्रहार हैं, जिनके प्रति सहिष्णुता प्रदर्शित करना देशद्रोह के समान होगा ।
पत्रकारों ने अपनी माँग में इस आतंकी हमले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जाँच तथा दोषियों को राष्ट्रद्रोह एवं आतंकवाद विरोधी अधिनियमों के अंतर्गत नहीं, अपितु राष्ट्र की आत्मा से उपजे उस क्षोभ त्वरित एवं कठोरतम दंड की गूंज है, जो अब आतंक के विरुद्ध निर्णायक कदम की अपेक्षा करता है।
“अब केवल निंदा नहीं, कार्यवाही चाहिए – और वह भी शीघ्र, सख्त एवं सर्वथा निर्णायक।”
साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा नीति को सशक्त बनाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
इस मौके पर प्रांतीय सचिव नन्हे चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश दुबे, उपाध्यक्ष सोनू सोनी, शिवाजी सुने, नागेन्द्र निगम, किशोर मोहबे, केशर अंसारी, बाबू मंडल, नवीन सोनी, आकाश सिंह ठाकुर, शंकर साहू, कुलदीप साहू, कैलाश पाटिल, रहमत अली, दीनदयाल गुर्जर, जीत आम्रवंशी, मनोज पंवार, कुबेर डोंगरे, कृष्णा साहू, शिवा गुप्ता, हरीश पटेल, राकेश नामदेव, गणेश बिहारी, अमन रस्तोगी सहित अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे ।