एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने फूंका आतंकवाद का पुतला,पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
भारती भूमरकर
सारनी।बीते 22 अप्रेल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया।जिसमे 26 निर्दोष और बेगुनाह पर्यटकों को आतंकियों ने मार दिया।पूरे देश में शोक की लहर के साथ साथ लोगो में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश भी नज़र आ रहा है।जगह जगह मृत्यकों को श्रद्धांजलि और आतंकवाद का पुतला फूका जा रहा है।सारनी के जय स्तंभ चौक पर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने संयुक्त रूप से आतंकवाद का पुतला फूका और मृत्यकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।एनएसयूआई के रोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि देश गमगीन दौर से गुज़र रहा है।इस समय विपक्ष मजबूती के साथ सरकार के साथ है।सरकार को जाँच करनी चाहिए की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई जो दोषी है उन्हें फाँसी की सजा दी जाए।वही यूथ कांग्रेस के गौतम नागले ने कहा कि सरकार से यही माँग है की ऐसी कार्यवाही हो की हमारे देश की तरफ़ आँख उठा कर देखने के पहले दुश्मन हज़ार बार सोचे।पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुँचे।जिसमे मुख्य रूप से भोला कांति,मोहम्मद इलियास,तिरूपति अरोलू,भगवान जावरे,विक्की सिंह,पिंटिस नगले,राजू माने,भूषण कांति,गौतम नागले,रोहन सिंह ठाकुर,प्रकाश मालवीय,किरण झरबड़े,गोविंदा अरोलू,सुनील भलावी,तरुण पाल,नितिन राजपूत,संदीप सोनेकर,शांति पाल,सोनू सोनी,आसिफ़ अंसारी,प्रियांशु खतरकर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।