अवैध नलकूप खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्यवाही, रात में की गई दबिश में जब्त हुई बोरिंग मशीन
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में अवैध नलकूप खनन पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार चिचोली विकासखंड के ग्राम चूना गोसाई में शनिवार देर रात्रि 12:30 बजे संयुक्त कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार चिचोली तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम चूना गोसाई के समीप स्थित ग्राम ठुमका रैयत में खेत में एक बोरिंग मशीन अवैध रूप से खड़ी पाई गई। मशीन के संचालन संबंधी कोई वैध अनुमति दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए।
पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत अवैध खनन को गंभीर अपराध मानते हुए तहसीलदार शाहपुर द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मशीन को जप्त कर लिया गया और उसे बीजादेही थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।