scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Gwalior

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,15000 की रिश्वत लेते ASI रंगे हाथ गिरफ्तार

Scn News India

पिंटू तोमर 

मालनपुर (ग्वालियर) 15000 की रिश्वत लेते ASI तुलसीराम कोठारी, हुए ट्रेस 10 हजार रुपए मालनपुर TI के लिए एवं 5 रुपए स्वयं अपने लिए मांग रहे थे रिश्वत, 323, 506बी,294, 34 IPC के मामले में शासकीय कर्मचारी शिव सिंह (सैनिक) एवं बृजेंद्र सिंह (शासकीय टीचर) व अन्य को बनाया था गलत आरोपी, जो कि घटना के समय सीसीटीवी में अलग-अलग स्थानों पर दूसरी जगह मोजूद थे, जिन्हें जांच के दौरान मामले में फरियादी से रिश्वत लेकर, निकालने का दिया था आश्वासन, फरियादी बृजेंद्र सिंह की शिकायत पर, लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दोपहर करीब एक बजे के पश्चात कमरे पर पकड़ा।