scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सामूहिक बलात्कार _नाबालिक बालिका से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार , स्कॉर्पियो जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आमला पुलिस ने नाबालिक बालिका से गैंगरेप के दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया—

वाहन चालक फरार, स्कॉर्पियो वाहन जप्त

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी आमला के मार्गदर्शन में थाना आमला पुलिस ने नाबालिक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर वाहन चालक की तलाश जारी है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण :-*
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5:00 बजे 14 वर्षीय पीड़िता निवासी थाना आमला, स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ नेहरू पार्क घूमने गई थी। उसी दौरान आरोपियों ने उसे बहलाकर यह कहकर कि वे उसे घर छोड़ देंगे, अपनी स्कॉर्पियो वाहन में बैठा लिया। इसके बाद वाहन को सुनसान दिशा में कमानी पुलिया के पास ले जाकर दो आरोपियों द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म किया, जबकि वाहन चालक ने नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपीगण द्वारा बालिका को रात लगभग 8:30 बजे आमला रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया गया। इसके बाद 1 नवम्बर 2025 को जीआरपी आमला द्वारा घटना की सूचना थाना आमला को दी गई। तत्पश्चात विस्तृत पूछताछ के उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस द्वारा दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया ।

फरार वाहन चालक की तलाश पतारसी हेतु गठित टीम रवाना ।

*आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड-*
अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से ही मारपीट एवं गाली गलौच के प्रकरण पंजीबद्ध है।

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त किया गया है।

*पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन की अपील :-*

श्री वीरेन्द्र जैन ने इस गंभीर प्रकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि –

 “बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हमारे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। अभिभावक, शिक्षक एवं समाज के सभी वर्ग यह सुनिश्चित करें कि बालिकाएँ सुरक्षित परिवेश में रहें और अपने परिचितों के अलावा किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। बालिका भी सतर्क रहें, अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि मानें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस या अपने अभिभावकों को दें।”