scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नगर पालिका की लापरवाही, जय स्तंभ चौक के पास 11 KV लाइन पर गिरा पेड़ तार टूटे बड़ा हादसा टला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर पालिका सारणी के द्वारा स्टेडियम के सामने सुखा पेड़ काट कर गिरने के दौरान पेड़ 11केवी के चालू लाइन पर गिर गया। और स्पार्क के साथ बिजली के तार जमीन पर आ गिरे गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई पेड़ के गिरने से बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है । जिससे 11 KV लाइन का 2 पोल ,चैनल तेडे हो है और 3 स्पान के तार टूट गए हैं ।

विद्युत वितरण केंद्र सारणी के इंजीनियर AE दीपशिखा इवनाती ने बताया कि नगरपालिका सारणी द्वारा बिजली विभाग के बिना अनुमति / बिना सूचना दिए जय स्तंभ चौक पर पेड़ काटने का कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों के कार्यस्थल पर मौजूद रहने के बाद भी पेड़ सीधे 11 KV लाइन पर गिरा दिया जिससे 11 KV लाइन का 2 पोल ,चैनल तेडे हो है और 3 स्पान के तार टूट गए हैं ।

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि जिन नगरपालिका कर्मचारियों और मौजूद लोगों द्वारा पेड कटवाया जा रहा था वो लोग पेड़ लाइन पर गिरते ही वह लोग ठेकेदार के कर्मचारियों को छोड़कर वहां से भाग निकले वो तो गनीमत है कि 11 केवी का तार टूटने से कोई जन-हानि नहीं हुई क्योंकि जिस स्थान पर तार टूटकर गिरा है वहां पर रोजाना सब्जी बेचने लगभग 10 से 15 लोग प्रतिदिन सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचने का काम करते है। जहां लोगों की भीड़ भी हुआ करती है ।

बता दे कि तार टूटने के कारण सारणी के वार्ड नम्बर 01 से लेकर वार्ड नम्बर 12 तक राजीव चौक ,कालीमाई क्षेत्र की विद्युत सप्लाई सुधार कार्य पूर्ण होने तक बंद रहेगी।