
ब्यूरो रिपोर्ट
- एक स्थान पर दो बार निर्माण की आड़ मे चल रहा लाखो, करोड़ का गोलमाल
- एक अनार कई बीमार की कहावत हो रही है चरितार्थ कर रहा नपा
सारनी। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद सारनी में एक ही स्थान पर अलग-अलग तरीके से काम करके एक ही काम का कई ठेकेदारों के माध्यम से बिल लगाए जाने का मामला सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहा है। एक काम के कई फार्मो के माध्यम से बिल सबमिट किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान के माध्यम से नगरी प्रशासनिक मंत्री एवं संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर बैतूल को शिकायत करके इस मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री श्री खान ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी के कारनामो कमीशन खोरी को लेकर सदैव सुर्खियों मे बनी रहती है।कमीशन खोरी का यह आलम है कि कभी 15 प्रतिशत तो कभी 20 प्रतिशत कर देती है। भारतीय जनता पार्टी की एक नगर पालिका अध्यक्ष ने तो परिषद की बैठक में ही बोला कि हम तो 12 प्रतिशत कमीशन लेते है फिर 15 प्रतिशत कौन मांग रहा है।यह बात सुनी सुनाई नहीं बल्कि पार्षदो की बैठक मे नपा अध्यक्ष ने कहा था। श्री खान ने बताया कि नगर पालिका के कई स्थानों पर एक ही जगह पर दो बार निर्माण कार्य करवा कर जनता के पैसो का दोहन कर नपा के जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी कर्मचारी अपने जेब भर रहे है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बताया कि संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 11 मे शहीद कश्मीरा स्मारक के पास पहले तार की जाली एवं सीमेंट के पोल लगाकर चार लाख खर्च किए गए,उसी जगह पर एक साल बाद सीमेंट की ईटो एवं कालम की बाउंड्री वाल बनाकर दस लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। ऐसा एक स्थान पर नहीं करीबन आधा दर्जन स्थान पर किया गया है और किया जा रहा है। ताज़ा मामला वार्ड महारानी लक्ष्मी बाई क्रमांक तीन मे नये बस स्टैंड के पास बने शहीद स्मारक के पास एक साल पहले करीबन दो लाख की लागत से तार की जाली,सीमेंट के 30 से 40 पोल एवं दो विशालकाय लोहे के गेट आनन फानन मे लगाए गए।अब उसी स्थान पर तीन से चार लाख की सीमेंट की ईटो एवं कालम की बाउंड्री वाल तैयार हो रही है।इसके बाद नपा के अधिकारी गैस गोदाम के पास आनन फानन मे जाली एवं सीमेंट के पोल से तैयार किये गए पार्क मे जिम तथा बच्चो के मनोरंजन के लगाए गए झूले फिसल पट्टी लगा रही है।उस स्थान पर ईटो की बाउंड्री बनाने की तैयारी कर रही है।इसके अलावा महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के शासकीय महाविद्यालय के चारों तरफ नगर पालिका के माध्यम से फेंसिंग करने का काम किया गया है जबकि इसी कार्य की निविदा जन भागीदारी के माध्यम से भी निकली गई है।नपा के जनप्रतिनिधि कर्मचारी अधिकारी अपने कमीशन खोरी के चलते अजीबो गरीब कारनामे करके जनता के टेक्स का पैसा दोहन कर रहे है।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान
श्री रहमान खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे भी आश्चर्य की बात तो यह है कि जब जिन जिन स्थानों पर वर्तमान समय में दो बार काम किया जा रहे हैं या कार्य पूरे हो गए हैं उन स्थानों के बिल एक के बजाय कई संस्थाओं के माध्यम से लगाने का कार्य किया जाता है जब इसकी सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगने या फिर शिकायत की जाती है तो नगर पालिका परिषद सारनी उस शाखा के अलावा अकाउंट शाखा से इन सभी कार्यों की फाइल नदारत हो जाती है जो जांच का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस तरह करके जनप्रतिनिधि,ठेकेदार, कर्मचारियों,अधिकारियों के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है जिसकी उच्च स्तरीय जाति की मांग करके नगर पालिका परिषद सारनी के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने का कार्य किया गया है। अब देखना है कि इस संपूर्ण शिकायत की जांच होती है या फिर वही पुरानी लीपा पोती की जाती है।



