
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी।। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के शोभापुर कालोनी में आगामी 25 दिसम्बर को हिन्दू सम्मेलन होने जा रहा है,जिसको लेकर तैयारियां जोरों से प्रारंभ है। रविवार को हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष रामजी नरवरे ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने घर घर व्यापक गृह सम्पर्क कर निमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त नगरीय क्षेत्र में विगत विजयादशमी से पथ संचलन व्यापक गृह सम्पर्क और हिन्दू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम का आयोजनो के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।उसी तारतम्य मे आगामी 25 दिसंबर को कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा शोभापुर कालोनी के जैरी चौक प्रांगण में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शालेय विधार्थी व महाविद्यालयीन छात्रों के माध्यम से महापुरुषों की जीवनी पर अपने अपने व्यकतव रखें जाएगे, उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम व संतो की वाणी से समाज को सम्बोधित किया जावेगा।आयोजन समिति के पंडित प्रहलाद मिश्रा ने बताया की 25 दिसंबर को होने वाले हिन्दू सम्मेलन में आने वाले संतो के माध्यम से काशी विश्वनाथ से आएं अभिमंत्रित रूद्राक्षों का उपस्थित समाज को वितरण किया जायेगा।