
ब्यूरो रिपोर्ट
23 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड, बैतूल में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
निरीक्षण के दौरान श्री खंडेलवाल ने संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथलेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों के आगमन, मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिले के लिए बड़ी सौगात है, जिससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के साथ मेडिकल शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।