
ब्यूरो रिपोर्ट
कल शाम लगभग 4 बजे सपना डेम के पास NH -47 पर एक अज्ञात डम्पर सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल हेतु उपयोग में आने वाली काली गिट्टी चलती गाड़ी से गिराता चला गया। जो हाईवे पर लगभग 2-4 km तक फैल गई । जिससे पीछे से आ रहे चार पहिया एवं दो पहिया वाहन फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए ।
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, sdop सुनील लाटा, थाना प्रभारी बैतूल बाजार एवं यातायात प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। वहीं राहगीरों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी
पुलिस द्वारा हाईवे से गिट्टी हटाने मजदूर, कंप्रेसर ट्रेक्टर, नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम एवं रोड सेफ्टी कसल्टेंटटीम को मौके पर बुला फैले गिट्टी को साफ करवाया गया । बतादे की सफाई में लगभग 2-3 घंटे लगे । जब कही नेशनल हाईवे के दोनों लेन का ट्रैफिक सुचारु रूप से शुरू हो पाया।