![]()
दीनू पवार
- खेड़ीकोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 जनवरी को लगेगा विशाल मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर
- खेडी़कोर्ट के सरकारी अस्पताल में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज के आंखों की होगी जांच
सांईखेड़ा :- युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई व चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल बैरागढ़भोपाल के तत्वावधान में 7 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 11बजे से 2 बजे तक खेडी़कोर्ट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि इस शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष वृद्ध जनों की आंखों की जांच की जाएगी एवं जिन आंखों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उन सभी मरीजों के ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल बैरागढ़ भोपाल में किए जाएंगे। इस शिविर में मरीज को बस के द्वारा भोपाल ले जाया जाएगा एवं वहां पर आवास भोजन दवाइयां एवं ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे ऑपरेशन के पश्चात मरीज को पुनः बस द्वारा खेड़ीकोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाएगा जहां से सभी मरीज अपने घर को जा सकेंगे। श्री साहू ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी वृद्ध जनों से अपनी आंखों की जांच कराने इस शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।



