
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली बैतूल के अपराध क्रमांक 1064/2025 जो बहुचर्चित संगठित साइबर ठगी एवं अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क से संबंधित है, में थाना कोतवाली पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए *आरोपी अमित अग्रवाल से संबंधित एक BMW लग्जरी कार* को जप्त किया है।
जप्त की गई *BMW कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DD02G7238* है। पूछताछ में आरोपी *अमित अग्रवाल* द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन *आलोक चतुर्वेदी ने अपनी फर्म “Kifwat India Private Limited”* के नाम पर उठाकर उसे उपलब्ध कराया था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वाहन के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर आरोपी अमित अग्रवाल का दर्ज है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वाहन का वास्तविक उपयोग, नियंत्रण एवं लाभ आरोपी द्वारा ही किया जा रहा था।
प्रथम दृष्टया यह आशंका प्रबल है कि उक्त BMW कार साइबर ठगी एवं अवैध ऑनलाइन बेटिंग से अर्जित धन (Proceeds of Crime) से खरीदी गई है। इसी आधार पर दिनांक 31.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन को विधिवत जप्त किया गया है।
फिलहाल वाहन से संबंधित दस्तावेजों, फाइनेंशियल लेन-देन, फर्म की भूमिका एवं अन्य सहयोगी व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। मनी-ट्रेल एवं डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है।





