
ब्यूरो रिपोर्ट
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिला बैतूल का संयुक्त व्यापारी संघ,*
*प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के समीप धर्मशाला निर्माण हेतु एक एकड़ भूमि की मांग की*
बैतूल। जनजातीय और ग्रामीण बहुल्य बैतूल जिले के कोसमी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतू
ल विधायक हेमंत खंडेलवाल के अथक प्रयासों से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा की पहुंच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पी पी पी मोड़ पर नवनिर्मित होने वाले मेडिकल कॉलेज के समीप मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त व्यापारी संघ बैतूल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष बैतूल जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंघ साहनी के नेतृत्व में गंज क्षेत्र के समस्त व्यापारियों की ओर से जनहित का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा गया।
जिसमें मेडिकल कॉलेज के पास एक एकड़ शासकीय भूमि संयुक्त व्यापारी संघ को उपलब्ध कराने का विनम्र आग्रह किया गया है।
प्रस्ताव अनुसार उक्त भूमि पर संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा धर्मशाला के स्वरूप में एक पक्के भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें अस्पताल में उपचार हेतु आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। यह पहल पूर्णतः जनसेवा एवं लोककल्याण की भावना से प्रेरित होगी।
माननीय विधायक हेमंत खंडेलवाल ने इस जनहितकारी प्रस्ताव की सकारात्मक रूप से सराहना करते हुए इसे प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु संयुक्त व्यापारी संघ को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करके देने का मार्गदर्शन दिया।
संयुक्त व्यापारी संघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि सेवाभावी जनप्रतिनिधि और प्रशासन के सहयोग से यह योजना शीघ्र ही साकार रूप लेगी जिससे दूर दराज से मेडिकल कॉलेज आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों एवं उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। अंत में समस्त व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल द्वारा बैतूल जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दिए जाने पर दिल से बधाई दी।
इस अवसर पर मनजीत सिंघ साहनी के साथ नगर के प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित रहे जिनमें विशेष रूप से नरेंद्र हिरानी, ब्रज कपूर, नानक आहूजा, मनोज भार्गव, दीपक खुराना, अम्बेश बलवापुरी, बंटी मोटवानी, राजेश मदान, दीपक सलूजा, जयदेव गायकी, प्रवीण दाताराम गुगनानी, राजेश मेहता, मनोज मेहता, धीरज हिरानी, बबन आहूजा सहित अन्य कई गणमान्य व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल थे।



