
ब्यूरो रिपोर्ट
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के दिन की शुरुआत जनता के बीच होती है और देर रात तक यह सिलसिला चलता रहता है। जनता की शिकायतों को सुनना और इन शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजना और इन शिकायतों का निपटारा हो रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करना भी उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। वर्ष 2025 में उनकी जनसुनवाई में आए 15 हजार 941 शिकायतों और समस्याओं के आवेदनों में से 12 हजार 399 का निराकरण हो चुका है। यह वह समस्याएं हैं, जिनसे लोगों को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है। वह नहीं चाहते कि उनके विधान सभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए। यही वजह है कि क्षेत्र की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए लोग सीधे मंत्री श्री तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर कार्यालय पर संपर्क करते हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को प्राप्त इन 15 हजार 941 समस्याओं में नव निर्माण, पानी, नल कनेक्शन, नई पाइप लाइन, पानी की लाईन चालू करने या अन्य पानी संबंधी समस्या, बोरिंग, सफाई, सीवर लाइन, सीवर सफाई, नई स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, हाई मास्क नवीन, हाई मास्क रिपेयर, हैण्ड पम्प तथा स्थानांतरण आदि से सम्बन्धित शिकायतें शामिल हैं।