भाजपामय हो रहा है पूरा देश – हेमंत खण्डेलवाल मतदान केन्द्रों में भाजपा का स्थापना दिवस मनाकर ली कार्यकर्ताओं की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें 6 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहुचकर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक श्री खण्डेलवाल नें बैतूल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैतूल बाजार मंडल के सोहागपुर,मिलानपुर एवं बैतूल बाजार में बूथ क्रमांक 161,162,171,175,176 एवं 178 में भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाघ्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर बूथ कमेटी की बैठकें भी ली। बूथ कमेटी की बैठकों को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की विचार धारा के साथ रहे। जिसका सुखद परिणाम आज पूरे देश के भाजपामय होनें के रूप में सामने आ रहा है। उन्होनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत से लोग भाजपा की विचार धारा के साथ तेजी से जुड रहे है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की दीनदयाल उपाघ्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करनें के साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की जन हितैषी योजनाओं का लाभ पहुचायें। बैतूल बाजार के मतदान केन्द्रों पर आयोजित भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में सांसद एवं नर्मदापुरम-बैतूल लोकसभा प्रभारी के.पी. यादव भी शामिल हुए।
शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार पर रहेगा फोकस
भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित बूथ कमेटी की बैठकों को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि मेरे द्वारा हर वो काम किया जायेगा जिसकी जरूरत ग्राम पंचायत एवं गांवो को है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए अनेकों जन हितैषी योजनायें लागू की गई है। उन्होंने कहा कि विधायकी के पहले कार्यकाल में सड़क,बिजली,पानी,सिंचाई सहित अन्य क्षेत्रों में खूब कार्य किया। अब उनका फोकस शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार पर रहेगा। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले,जल्द से जल्द जिले में मेडीकल काॅलेज शुरू हो जिससे जिले वासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा मिल सके, साथ ही युवाओं, को रोजगार दिलवानें स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनानें एवं किसानों को सम्पन्न बनानें के लिए सतत काम किया जायेगा।
मतदान केन्द्रों पर आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, बैतूल बाजार पूर्व नपअध्यक्ष संजय वर्मा, बैतूल विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर , बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवांर , अशोक नागले , भवानी गावंडे , अनूप वर्मा , विक्की राठौर , कमलेश राठौर , विजय पानकर , मुन्ना पवांर , बूथ अध्यक्ष मुकेश ,अनिल, हेमंत लोखण्डे , अरविंद राठौर , कपिल पंडया , मोनू माहुलकर , मदन राठौर , आशीष राठौर , प्रणय पंडया , विनीत बारमासे , पवन राठौर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।