
ब्यूरो रिपोर्ट
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी की इकाई क्र. 11 (250 मेगावाट) के फुल लोड संचालन के दौरान दिनांक 17 जून 2025 को डी.पी. फैन की न्यूमेटिक एक्चुएटर–सर्वो मोटर लिंक में तकनीकी खराबी आने से परिचालन जोखिम उत्पन्न हो गया था।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए श्री बंटी सिंह कुशवाह, संयंत्र सहायक ने तकनीकी दक्षता एवं सूझबूझ से बिना फैन को बंद किए त्वरित संधारण कार्य किया गया। इस कुशल हस्तक्षेप से विद्युत हानि, आईडल खपत एवं संभावित आर्थिक क्षति को प्रभावी रूप से रोका गया।
उनके इस अथक परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए कम्पनी ने पुरस्कृत किया। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।