
किरण ढँढोरिया और सुखदेव मोहबे की रिपोर्ट
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, राष्ट्रभक्ति एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्युत गृह परिसर एवं खेल मैदान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कार्मिकों, संविदा कार्मिकों, विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अभियंता श्री एस. के. लिल्हौरे द्वारा विद्युत गृह इकाई क्रमांक-4 के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ किया गया। इसके पश्चात निदेशक (वाणिज्य) श्री मिलिंद भान्दक्कर द्वारा रामराख्यानी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विद्युत गृह एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर आधारित आकर्षक झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियों एवं बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्यों ने कार्यक्रम में विशेष उत्साह का संचार किया और उपस्थित जनसमूह से भरपूर सराहना प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष क्षण के रूप में निदेशक (वाणिज्य) श्री मिलिंद भान्दक्कर द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह को “सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन कॉम्प्लेक्स” का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान विद्युत गृह को उसके समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुव्यवस्थित एवं अनुकरणीय परिसर प्रबंधन तथा दीर्घकालिक विद्युत उत्पादन क्षमता को प्रभावी रूप से बनाए रखने हेतु प्रदान किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
