
ब्यूरो रिपोर्ट
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी की इकाई क्रमांक 11 (250 मेगावाट) में दिनांक 17.06.2025 को पूर्ण लोड पर संचालन के दौरान डी.पी. फैन से जुड़े न्यूमेटिक एक्चुएटर एवं सर्वो मोटर की लिंक में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे फैन अनियंत्रित होने की स्थिति बन गई थी।
इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में श्री दिनेश कुमार चडार, सहायक अभियंता (उत्पा.) ने
उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान, त्वरित निर्णय क्षमता एवं साहस का परिचय देते हुए बिना फैन को बंद किए अल्प समय में आवश्यक संधारण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस प्रयास से विद्युत उत्पादन में होने वाली हानि एवं आईडल खपत से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका गया।
उनके इस अथक परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए कम्पनी ने पुरस्कृत किया। जिन्हे इष्ट मित्रों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी है। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।