scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पुलिस की चुप्पी को लेकर उठने लगे सवाल अब तक नहीं पकड़े आईपीएल के सटोरिए लाखों के लगते दांव कोई हुआ कंगाल तो कोई मालामाल

Scn News India

satta

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल।आईपीएल हर साल की तरह इस साल भी सटोरियों के लिए नई सौगात लेकर आया है आईपीएल सट्टा का जोर सारे शहर में ही नहीं बल्कि गांव गांव तक पहुंचाया जा रहा है पिछले कुछ सालों में तो यदा कदा कोई ना कोई सटोरिया पुलिस द्वारा धरा जाता रहा था लेकिन इस साल पुलिस की चुप्पी के चलते सटोरियों के वारे न्यारे हो गए हैं शहर की शायद कोई ऐसी जगह हो जहां आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर चर्चा ना हो सूत्रों की बातों पर भरोसा करें तो कई परिवार आईपीएल सत्ता में बर्बाद और तबाह कर दिया है जिस बेफिक्री से जिले में सट्टा खिलाया जाता रहा है उससे तो यही लगता है कि सट्टा खिलाने वालों की सांठगांठ कहीं ना कहीं जरूर है। पुलिस अधीक्षक ने सारे मामले पर संज्ञान लेकर आईपीएल सटोरियों की धड़पकड़ किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। कहा जाता है कि लालच बुरी बला। गरीबी से मुक्ति पाने और करोड़पति बनने का लालच सैकड़ो परिवारों को बर्बादी की कगार पर लाने का काम करता है कई परिवार बेघर हो जाते हैं आईपीएल सटोरियों ने जहां लाखों करोड़ों रुपए इतने दिनों में इस इधर से उधर कर लिया है वहीं कई खिलाड़ी सड़कों पर आ चुके हैं सूत्रों का मानना है कि शहर के गली मोहल्ला तक सट्टा का जाल फैला हुआ है देखा जा रहा है कि अब तक जिले की एक भी बड़ी मछली पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकी है छोटी मछलियों को पकड़कर पुलिस वाहवाही लुटती रही है। वैसे तो पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सटोरियों की धर पकड़ और उनकी निगरानी यदि की जाए तो शहर के अधिकांश सटोरिया आसानी से पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं सूत्रों का कहना है कि यह सटोरिये मोबाइल भी अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं एक मोबाइल घर पर रहता है और दूसरा वह लेकर बाहर निकलते हैं आईपीएल के साथ ही शहर में रात और दिन में होने वाला सट्टा भी जोर पड़े हुए हैं गली कूचों में होने वाले सट्टा ने भी लोगों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना यह है कि लोगों की तबाही और सटोरियों की चांदी को रोक पाने के लिए पुलिस प्रशासन कहां तक कामयाब होगा आईपीएल सटोरियों की सूची खंगाल कर पुलिस को चाहिए कि वह अवैध सट्टा के कारोबार पर विराम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जिससे सट्टा से होने वाली तबाही को रोका जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंज थाना क्षेत्र एवं कोठी बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र में जोरों पर पनप रहा है आईपीएल सट्टा बाजार।