सांईखेड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- पुलिस को सूचना मिली कि सांईखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जावरा में एक व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में पड़ा हुआ है सुचना कि तस्दीक पर ग्राम जावरा में किशोरी उर्फ़ तोब्या के खेत मे मंसू पिता तुकाराम उईके उम्र 48 साल निवासी ग्राम जावरा का शव पड़ा हुआ मिला शव के शरीर पर आई चोटों से प्रथम द्रष्टया मामला मारपीट से हत्या कर देने का पाया जाने से मौके पर उपस्थित मृतक की लड़की निकिता पिता मंशु उईके उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जावरा ने बताया कि मेरे पिता मंशु का खेत में बनी झोपड़ी हटाने को लेकर बड़े पिता जी किशोरी उर्फ तोब्या उईके बड़ी मां सुमन उईके एवं चचेरे भाई मुकेश उईके से वाद विवाद हुआ था जो आरोपीगण द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर मंशू उइके की हत्या कर देना बताया था जो फरियादी निकिता उईके की रिपोर्ट पर आरोपी किशोरी उर्फ तोब्या उईके सुमन उईके मुकेश उईके तीनों निवासी ग्राम जावरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 121/ 24 धारा 302, 201 ,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया उपयुक्त आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी अति शीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आदेश निर्देशित किया गया थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में आरोपियो की तलाश की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गण उनके निवास स्थान पर जावरा में आए हुए हैं थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को उनके निवास स्थान ग्राम जावरा से गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा निरीक्षक मुकेश ठाकुर उप निरीक्षक पूनम चंद साहू, प्रधान आरक्षक 529 दिलीप झडबड़े ,प्रधान आरक्षक 47 राजकुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक 25 विनय जायसवाल, आरक्षक 603 विनोद साहू, आरक्षक 410 अविनेश एवं प्रधान आरक्षक चालक 282 रविंद्र नागले सैनिक 284 चंद्रभान सोनारे की अहम भूमिका रही।