आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पड़ा भारी- सहायक ग्रेड-2 निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना जनजातीय कार्य विभाग के सहायक ग्रेड-2 महेश शुक्ला को भारी पड़ा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
सहायक ग्रेड-2 महेश शुक्ला के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली पोस्ट अपलोड की जा रही हैं। इस शिकायत की जाँच संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग से कराई गई। उप आयुक्त द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के साथ संलग्न महेश शुक्ला का स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाया गया। इस प्रकार स्पष्ट हुआ कि प्राप्त शिकायत सही है। इस आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने महेश शुक्ला को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ग्वालियर रहेगा। साथ ही नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।