बैतूल लोकसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन
ब्यूरो रिपोर्ट
सोहागपुर स्थित निवास पर आया था अटैक
निजी चिकित्सालय में किया मृत घोषित
बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव आगे बढ़ सकते है
जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे समीक्षा
बैतूल जिले से दुख की खबर सामने आ रही है। बसपा के लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया है। जानकारी मिल रही है कि इन्हें अपने निवास पर ही हार्ट अटैक आया था। जिसमें अस्पताल लाते वक्त इनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन्हें सोहागपुर में ही अटैक आया था। घर जाते हुए अटैक आया और बैतूल के एक निजी अस्पताल लाते समय रास्ते में ही इनका निधन भी हो गया । अब बसपा को इस सीट से अपने नए प्रत्याशी का चुनाव करना होगा।
ऐसी स्थिति में अब यहाँ का चुनाव स्थगित होगा। कलेक्टर से रिपोर्ट लेकर निर्वाचन आयोग को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भेजी जा रही है जिस पर आगामी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि जिस दल के प्रत्याशी का निधन हुआ है उसे अन्य प्रत्याशी देने का अवसर मिलेगा।