scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Ashoknagar

चैकिंग के दौरान 25 लाख रूपये की कैश राशि जप्त की

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गए चैक पोस्‍टों पर संघन चैकिंग चल रही है । इसी क्रम में अशोकनगर एवं गुना जिले की सीमा पर बनाये गए पीलीघटा चैक पोस्‍ट पर एस. एस. टी. 01 दल प्रभारी विधानसभा 032 अशेकनगर (अ.जा.) श्री सुनील कुमार नरवरिया द्वारा दोपहर के समय लगभग 03:20 मिनिट पर पीलीघटा चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन कमांक एमपी 08 सीए 2942 से नकदी राशि 25 लाख रूपये की कैश जप्‍ती की गई । साथ ही मौके पर एस.एसटी. दल प्रभारी द्वारा आयकर अधिकारी श्री बी.एल. जाटव को सूचना कर बुलाया गया। आयकर विभाग के द्वारा जप्‍त राशि के संबंध में कार्यवाही की गई। साथ ही सबंधित के द्वारा कोई साक्ष्य व सबूत न दिखाये जाने के कारण पंचनामा बनाकर नगदी जप्‍त कर पाप्‍ती प्रदान की गई। साथ ही उक्त प्रकरण में जप्ती की गई नगद राशि को नियमानुसार कोषालय में जमा कराई गई। इस अवसर पर एसडीएम अशोकनगर श्री अनिल वनबारिया,एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: