scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

एक और राजनैतिक पार्टी का विलय

Scn News India

sms

ब्यूरो रिपोर्ट 

14 अप्रैल 2024 को समतामूलक समाज पार्टी (SMS पार्टी) का बहुजन समाज पार्टी (BSP) में विलय हो गया है। डॉ.अम्बेडकर पार्क फूलबाग ग्वालियर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत मा.रामजी गौतम (राज्य सभा सांसद बीएसपी) ने डॉ. रावण वर्मा को बीएसपी का नीले रंग का अंगवस्त्र (दुपट्टा) गले में पहनाकर बीएसपी में सम्मिलित किया।
इस मौके पर मा.रमाकांत पिप्पल (प्रदेश अध्यक्ष) मा. राजाराम जी पूर्व प्रदेश कार्यालय सचिव, पार्टी के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, बामसेफ के जिम्मेदार साथी उपस्थित रहे। मा.सांसद जी से तानसेन रेजीडेंसी में मुलाकात के लिए डॉ. रावण वर्मा जी के साथ पहुँचे मा.लक्षमण सिंह बघेल, डॉ. सुसील कुमार गौतम, मा.प्रताप चौधरी, मा.सुमन सिंह नरवरिया, मा. राजकुमार शाक्य (एडवोकेट) मा.जीतेन्द्र सिंह गुर्जर (एडवोकेट), मा.रूप सिंह वर्मा (एडवोकेट), मा. देशराज सिंह (एडवोकेट) मा.विनोद कदम, मा.शुभम चौधरी, मा.सतीश गोयल, मा.अर्जुन कुमार अर्गल, मा.मुकेश कुमार गौतम (एडवोकेट), मा.आर.एल.मौर्य, मा.भीम अनुपम वर्मा आदि प्रमुख साथियों के साथ चर्चा हुई