खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से किए घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त
ब्यूरो रिपोर्ट
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की टीम द्वारा आज घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने हेतु सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान नगर पालिका मूंदी के बस स्टैंड पर संचालित होटल न्यू भवानी जूस कॉर्नर एवं शर्मा रेस्टोरेंट की जांच में घरेलू गैस का दुरुपयोग होते हुए पाया गया। मौके पर दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, दो नग रेगुलेटर, दो नग रबर पाइप एवं दो नग गैस चूल्हे जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंशु जावला ने बताया कि हरसूद विकासखंड के चारखेड़ा स्थित जायसवाल ढाबे से तीन घरेलू गैस टंकी एवं तूफान ढाबे से एक घरेलू गैस टंकी, रबर पाइप, रेगुलेटर, चूल्हा जप्त किया गया। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती जावला ने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों से अपील की है कि वह अपनी होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग नहीं करें एवं 19 किलोग्राम का व्यावसायिक गैस सिलेंडर ही उपयोग करें।