बसपा प्रत्याशी श्री भलावी ने दाखिल किया नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -बैतूल संसदीय क्षेत्र-29 से बसपा प्रत्याशी श्री अर्जुन भलावी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी ने दोपहर 2.11 बजे एसडीएम श्री राजीव कहार के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। श्री कहार के साथ उप जिलाध्यक्ष श्री अजित मेरावी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की जाएगी। बहुजन समाज दल के प्रायोजित अभ्यार्थी द्वारा अभ्यार्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को 3 बजे तक निर्धारित की गई है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित अभ्यार्थी को प्रतीक आवंटन 22 अप्रैल को 3 बजे के बाद किया जाएगा। 7 मई को मतदान दिवस निर्धारित किया गया है।