सद्गुरुदेवजी का अवतरण दिवस मनाया, जिला चिकित्सालय में किए फल वितरित
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल। सिद्धाश्रम साधक परिवार निखिल मंत्र विज्ञान के प्रणेता सद्गुरुदेव निखिलेश्वरानन्द डा. नारायण दत्त श्रीमाली के अवतरण दिवस 21 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि सभी साधक-साधिकाओं ने मुख्य चिकित्सालय बैतूल में मरीज एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए। जिले के अनेक साधकों द्वारा गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली के सानिध्य में 18 एवं 19 मई 2024 को होने वाले आध्यात्मिक महाकाली शक्ति साधना शिविर के प्रचार प्रसार के लिए निखिल मंत्र विज्ञान पत्रिका एवं पम्पलेट देकर आध्यात्मिक मार्ग की ओर बढ़ने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रशांत गर्ग, संरक्षक राजीव खंडेलवाल, निश्चल कमाविसदार, ओमकार साहू, पंजाबराव चिल्हाटे, हर्षा मनोज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पुष्पलता शिवप्रसाद उच्चसरे, आशा अग्रवाल अंजू सेन, रीता सातनकर, गोलू विश्वकर्मा, चिन्या बर्डे, सुखलाल, तरुण साहू, नरेश प्रजापति, कमलेश बतरा, उज्जवल अग्रवाल, जीत मालवी, सुरेश जैसवाल, सुनील कवड़े, शिवम काकोड़िया, प्रतीक राठौर, पंवार आदि अनेक निखिल शिष्य उपस्थित थे।