इन संभागो में बारिश, आंधी के साथ बादल छाए रहेंगे -24 से गर्मी और लू की भी आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अरब सागर से आ रही नमी के चलते भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग में बारिश, आंधी के साथ बादल छाए रहेंगे।
23 अप्रैल को सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में कहीं-कहीं हो सकती है।
एक साथ कई मौसम प्रणालियां सक्रिय
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। इसके असर से उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर प्रेरित चक्रवात बन गया है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात और अरब सागर में एक प्रति चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से लगातार नमी आ रही है, जिसके चलते बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बनने लगेगी।
इतना ही नहीं 24 अप्रैल से गर्मी और लू की भी आशंका है। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।