scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान जन्मोत्सव पर पाथाखेड़ा में निकाली विशाल शोभायात्रा

Scn News India

bj 1

ब्यूरो रिपोर्ट 
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सारणी पाथाखेड़ा शोभापुर और बागडोना में जगह जगह पूजन पाठ एवं भंडारे का आयोजन हुआ और पाथाखेड़ा में सायकाल 5:00 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई
विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता ने बताया कि विहीप, बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर पाथाखेड़ा में चल समारोह निकाला जाता है और इस बार प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और प्रखंड संयोजक निशांत भंडारे के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया
शोभा यात्रा का आरंभ अखाड़े के विराट प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ जिसमें सलैया एवं पाथाखेड़ा के पहलवानों ने करतब दिखाये
शोभा यात्रा शहीद स्मारक से आरंभ होकर मस्जिद चौक , कांग्रेस नगर ,सुभाष नगर, प्रेम नगर होते हुए राम मंदिर पहुंची जहा पूजन पाठ कर विशेष भंडारे के साथ समापन किया गया। 

एवं समापन के अवसर पर समाजसेवी राकेश बारगे एवं पवार समाज के अध्यक्ष
डब्बू पवार द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई
चल समारोह के दौरान नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, प्रसिद्ध संत नंदू महाराज, संघ परिवार के अमित गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह, भाजपा नेता अंजनी सिंह, भाजपा नेता रवि देशमुख, अखाड़ा प्रमुख एक राज यादव, पहलवान अल्केश यादव, पहलवान दीपक साहू,पार्षद योगेश बर्डे , प्रकाश डेहरिया , मनजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे एवं इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी रोशन जैन एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमरे भी दलबल के साथ मौजूद रहे

WhatsApp Image 2024 04 24 at 18.47.08 cc7dd7c5 WhatsApp Image 2024 04 24 at 18.47.10 c577c89f WhatsApp Image 2024 04 24 at 18.47.11 36ae70cb