scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

6 सीटों पर मतदान जारी शाम पांच बजे तक 54.42 प्रतिशत मतदान

Scn News India

dusra

ब्यूरो रिपोर्ट

54.42 प्रतिशत मतदान

 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा सीट- मतदान का प्रतिशत
दमोह – 53.66%
होशंगाबाद – 63.44%
खजुराहो – 52.91%
रीवा – 45.02%
सतना – 55.51%
टीकमगढ़ – 56.24%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पिपरिया विधानसभा में सर्वाधिक 68.70 प्रतिशत और सबसे कम रीवा संसदीय क्षेत्र के देवतालाब विधानसभा में 42.04 प्रतिशत मतदान हुआ।