मतदाताओं के घर पीला चावल डालकर एवं बुजुर्गों को माला और श्रीफल देकर, मतदान के लिए किया जागरूक, नगर पालिका परिषद सारणीl
भारती भूमरकर की रिपोर्ट
सत प्रतिशत लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन जिला अधिकारी के आदेश अनुसार, नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं मतदाता जागरूकता अभियान सारणी के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारणी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, एवं कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, क्षेत्र के मतदाताओं से सत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए,के लिए नगर के बुजुर्ग जनों को माला एवं श्रीफल देकर मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
,और घर-घर पहुंच कर पीला चावल देकर मतदान करने निमंत्रण दिया जा रहा है,नगर पालिका के सहायक नोडल अधिकारी रंजीत डोंगरे सारणी क्षेत्र के युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बाल विकास के परियोजना प्रभारी संगीता धुर्वे और सुपरवाइजर रश्मि अकोदिया अन्य आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायक कर्मचारी और नगर पालिका के कर्मचारी कामदेव सोनी,कीर्ति नायक,अनिल लिलोरे, दीपक महोबे, राकेश डोंगरे एवं बुधराम महोबे आदि के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है l