scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खाली हो रहे आवासों के खिड़की दरवाजे चोरी होने का सिलसिला जारी

Scn News India

darvaja

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी। पावर प्लांट की कॉलोनी से खाली हो रहे आवासों के खिड़की दरवाजे चोरी होने का सिलसिला चल रहा है। बीती रात जाकिर हुसैन वार्ड में आवास क्रमांक 281 के खिड़की, दरवाजे, घर में रखा सिलेंडर और कुकर चोरी कर ले गए। आवास में रहने वाले बिहारी लाल उइके कोई यह आवास आवंटन हुआ था। उन्होंने पुलिस थाना में इस घटना की शिकायत की है। बिहारी लाल की आवास आवंटन होने के बाद भोजन बनाने के लिए समान लाकर रखा था उसे दिन बाद पूरी तरह से शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन इससे पहले ही चोरों ने घर के खिड़की दरवाजे निकाल कर ले गए वहीं घर में रखा सिलेंडर और कुकर भी लेकर गए है। इस घटना की चोरी की शिकायत थाने में दी है।

इनका कहना है 

सुरक्षा विभाग के अधिकारी एस के राघव ने कहा कि आवास से खिड़की दरवाजे चोरी होने का पता लगाया जा रहा है।

इनका कहना है 

थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने कहा कि प्लांट की कॉलोनी के आवास से खिड़की दरवाजे निकाल कर ले जाने की शिकायत आई है मौके पर पुलिस बल पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

 

WhatsApp Image 2024 05 04 at 18.09.16 a48bae0e WhatsApp Image 2024 05 04 at 18.09.17 45ffd057 WhatsApp Image 2024 05 04 at 18.09.17 226dfec9 WhatsApp Image 2024 05 04 at 18.09.18 f596baeb