scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय अवकाश दिवसों में खोले जाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अवकाश दिवसों में भी जिले के समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय शासकीय कार्य के लिए खोले जाने के निर्देश दिए है। जारी निर्देशों के अनुसार मार्च माह राजस्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन की सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2024 के समस्त सार्वजनिक अवकाश शनिवार एवं रविवार सहित (होली अवकाश 25 मार्च 2024 को छोडक़र) समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय शासकीय कार्य हेतु कार्यालयीन समयावधि में खुले रहेंगे। इसके अलावा जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस बैतूल को पंजीयन कार्यालयों में नेट कनेक्टीविटी निर्वाधरूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए गए है।