scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में खेल एव युवक कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में उत्कल स्पोर्ट्स सारनी द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल शिविर हुआ प्रारंभ

Scn News India

khel

भारती भुमरकर की रिपोर्ट 

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल के माध्यम से हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारणी में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के कोच वरिष्ठ खिलाड़ी रंजीत डोंगरे एव खेल प्रशिक्षक रामा पवार ने बताया कि इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल शिविर खेल एव युवक कल्याण विभाग बैतूल के मार्ग दर्शन में उत्कल स्पोर्ट्स सारनी के माध्यम से एक माह का आयोजन हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारणी में किया जा रहा है ।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल के जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील एवं घोड़ाडोगरी ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का उत्कल स्पोर्ट्स सारनी के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है जिसमें फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी खो-खो कराते एथलीट्स बास्केटबाल योग ध्यान डांस नृत्य गायन अन्य गतिविधियां सिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नौ वर्ष से अधिकतम आयु के खिलाड़ी बच्चे इस शिविर में अपना पंजीयन कर सकते हैं जिसमें समय सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक के और शाम 5:30 बजे से 7: 00 बजे तक खेल शिविर संचालित है जिसमें बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास स्तर की क्षमता को बढ़ाया जा सके और खेलों के हुनर को ग्रीष्म कालीन में बच्चे खिलाड़ी सहज और सरलता से खेल खेल में खेलो को सीख सके और सरल तकनीक का उपयोग करके बच्चों को खेल-खेल में सारे नियम खेलों के बताए जा रहे हैं।

जिसमें नगर के सामाजिक लोगो वरिष्ठ खिलाड़ीयो एव अन्य लोगों का साथ सहयोग प्राप्त हो रहा है वरिष्ठ खिलाड़ियों ने जानकारी देते हुए कहा की हाई स्कूल ग्राउंड सारणी से जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्लेयर इस मैदान से खेल कर नगर और जिले का नाम रौशन किए और अभी भी कर रहे है हाईस्कूल फुटबाल ग्राउंड सारनी नगर का एक ऐसा भव्य खेल मैदान है जो पहाड़ी के नीचे बसा हुआ होने के कारण लगातार शुद्ध वातावरण हवा सुबह शाम उचित ऑक्सीजन ग्राउंड में मिलता है ।आप भी आकर अपने बच्चो को खेल शिविर में पंजीयन करा कर अपने बच्चों को खेलों से जोड़ सकते हैं। शिविर में राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तरीय खिलाड़ी कोच एवं खेल प्रशिक्षक के द्वारा खेल मैदान में खिलाड़ी बच्चों को बीच-बीच प्रशिक्षण मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर में कोच व वरिष्ठ खिलाड़ी मुरारी सिंदूर ,श्याम डोंगरे, सुनील सूर्यवंशी, कैलाश वराठे ,प्रीतम सिंदूर, सय्युम अंसारी , बिरंची महानंद आशीष डोंगरे ,राकेश डोंगरे कीर्ति नायक जय सिंदूर भीम यादव धीरज सोना लखबीर डोंगरे निखिल सोना हरमीत सिंदूर हितेन सिंदूर रामप्रसाद दास मुकेश नागले भारती सिंदूर आरती सोनी अमित सिंदूर अरुण सोनी आदि अन्य लोगो उपस्थित रहेगे।