scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

महाकाल सेवादार समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

महाकाल सेवादार समिति घोड़ाडोंगरी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समिति के सदस्य प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने बताया कि बैतूल जिले के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने की सूचना प्राप्त होने पर महाकाल सेवादार समिति के सदस्यों ने अलप सूचना में 18 यूनिट रक्त दान कर अपना सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान करने वालों में प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, पंकज साहू,जतीन प्रजापति, रूपेश भोरवंशी,मानव चौकीकर, तुषार सपरा, चित्रांश इरपाचे, टाटा साहू,तुकाराम साहू कैलाश जिंदा,रमन प्रजापति,शुभम पटेल  मुकेश महोबिया  शामिल रहे।